अयोध्या के राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पर्यटन आधारित एक मोबाइल ऐप 'दिव्य अयोध्या' लॉन्च किया है. यह ऐप यहां आने वाले पर्यटकों और भक्तों को अयोध्या घुमने में मदद करेगा.
'दिव्य अयोध्या' ऐप अयोध्या के प्रमुख स्थलों, मंदिरों, मठों और ऐतिहासिक स्थलों को खोजने में भी मदद करेगा. साथ ही यह एप अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत को भी बताएगा.
चलिए आपको ऐप के तमाम फीचर्स बताते हैं:
ऐप में क्या- क्या होंगे फीचर्स ?
'दिव्य अयोध्या' ऐप पर्यटकों को ई-कार और ई-बस की बुकिंग की सुविधा देगा. साथ ही ऐप से आपको अपना करेंट लोकेशन भी पता चलेगा. यूजर इस ऐप के जरिए होमस्टे, होटल भी बुक कर सकते हैं. यह पर्यटकों को ट्रेंड टूरिस्ट गाइड से जोड़ने का काम करेगा. साथ ही यह ऐप व्हीलचेयर और गोल्फ कार्ट बुक करने का ऑप्शन देता है.
उत्तर प्रदेश सरकार के इन पहलों का उद्देश्य न केवल पर्यटन को बढ़ावा देना है बल्कि स्थायी पर्यटन प्रथाओं को बढ़ावा देकर स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान देना भी है. 'दिव्य अयोध्या' ऐप, टेक्नॉलोजी को सांस्कृतिक अनुभवों के साथ जोड़कर ग्रामीण होमस्टे को बढ़ावा देगी.
अयोध्या में पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए इलेक्ट्रिक बसें
उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या में राम जन्म भूमि और मंदिरों जैसे प्रमुख स्थलों पर जाने वाले पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए तैयार है. इसके लिए सरकार 'धर्म पथ' और 'राम पथ' पर इलेक्ट्रिक बसों की शुरूआत कर रही है. इसका लक्ष्य आवश्यक सेवाएं प्रदान करना है और यात्रियों के सुविधाओं को बेहतर करना है. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की एक आधिकारिक सूचना के अनुसार, भीड़, पूजा, दर्शन और अस्थायी पार्किंग के सहित विभिन्न गतिविधि क्षेत्रों को 22 जनवरी के बाद कुशलतापूर्वक नियंत्रित किया जाएगा.
बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होने वाला है. इसके लिए तैयारियां पूरे जोर- शोर से चल रही है. केंद्र और राज्य सरकार प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले भक्तों की बेहतर सुविधाओं के लिए लगी हुई है. पूरे शहर को भगवानों के पेंटिंग और मूर्तियों से सजाया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)