ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today Top 10 News: 15 लाख दीए से जगमगाई रामनगरी, डॉलर के मुकाबले रुपया 83 के पार

Diwali 2022: राष्ट्रपति ने दिवाली पर दी शुभकामनाएं, जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे PM मोदी.

Published
न्यूज
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव, करीब 15 लाख दीये, लेजर शो से जगमग हुई राम की नगरी. राष्ट्रपति ने दिवाली (Diwali) पर दी शुभकामनाएं, जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे PM मोदी. चक्रवाती तूफान सितरंग 24-25 अक्टूबर को बरपा सकता है कहर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी. ISRO ने 36 कमर्शियल सैटेलाइट किया लॉन्च. विराट कोहली का कमाल, आखिरी गेंद पर जीता भारत. भारतवंशी ऋषि सुनक का ब्रिटेन का PM बनना लगभग तय, रेस से पीछे हटे बोरिस जॉनसन और सोमालिया के होटल में बम विस्फोट और गोलीबारी, 9 लोगों की मौत, 47 घायल. देश दुनिया की 10 बड़ी खबरें यहां पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. राष्ट्रपति ने दिवाली पर दी शुभकामनाएं, जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे PM मोदी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी देशवासियों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! प्रकाश और उमंग के इस पवित्र त्योहार पर, हम ज्ञान और ऊर्जा के दीपक को प्रज्ज्वलित करते हुए जरूरतमंद लोगों के जीवन में भी खुशियां लाने का प्रयास करें. वहीं, पीएम मोदी ने भी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री मोदी आज जवानों के साथ दीपावली मनाएंगे.

2. अयोध्या में भव्य दीपोत्सव, 15 लाख दीये, लेजर शो से जगमग हुई राम की नगरी

रामनगरी अयोध्या 15 लाक दीए और लेजर शो से जगमग हो उठी. दीपोत्सव 2022 में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया. दूसरे शहरों से भी दीपोत्सव में शामिल होने के लिए लोग अयोध्या पहुंचे थे. इस दौरान फूलों की बारिश की गई. जय श्री राम के नारों से पूरा सरयू तट गूंज उठा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या पहुंचकर रामलला विराजमान के दर्शन पूजन किए. पीएम मोदी ने अयोध्या वापस लौटे भगवान राम की आरती की और प्रतीकात्मक राज राज्याभिषेक किया. यहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या के कण-कण में भगवान राम का दर्शन समाहित है.

3. चक्रवाती तूफान सितरंग 24-25 अक्टूबर को बरपा सकता है कहर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

चक्रवाती तूफान सितरंग 24-25 अक्टूबर को कहर बरपा सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान 'सीतरंग' सोमवार को सुबह 3.17 बजे  सागर द्वीप से लगभग 520 किमी दक्षिण और बांग्लादेश में बारिसल से 670 किमी दक्षिण पश्चिम में स्थित है. इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों में एक भीषण चक्रवाती तूफान में तेज होने की संभावना है. इसके कारण सोमवार और मंगलवार को देश के कुछ तटीय हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. चक्रवात सितरंग को लेकर मौसम विभाग ने 24-25 अक्टूबर के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. साथ ही पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिले में तूफान के प्रभाव की चेतावनी जारी की गई है.

4. ISRO ने 36 कमर्शियल सैटेलाइट किया लॉन्च

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन केंद्र से 36 विदेशी सैटेलाइट्स की कॉमर्शियल लॉन्चिंग की. ये सभी सैटेलाइट्स सबसे भारी रॉकेट GSLV-Mk III के जरिए लॉन्च किए गए. 5796 किलो के भारी पेलोड ले जाने वाला यह पहला भारतीय रॉकेट बन गया है. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने ब्रिटेन के संचार नेटवर्क ‘वन वेब’ के 36 सैटेलाइट्स शनिवार-रविवार की देर रात (12:07 बजे) लॉन्च किए.

0

5. Ind Vs Pak: विराट कोहली का कमाल, आखिरी गेंद पर जीता भारत

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला में भारत की जीत हुई. 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर मुकाबला जीत लिया. भारत को आखरी ओवर में 16 रनों की दरकार थी, बेहद रोमांचक मैच में कोहली ने 82 रनों की पारी खेली और भारत को जीत का ताज पहनाया.

6. भारतीय रुपया, डॉलर के मुकाबले लगातार हो रहा कमजोर, 83रुपए प्रति डॉलर पर पहुंचा

अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपया (Rupee) लगातार कमजोर होता जा रहा है. डॉलर की तुलना में रुपये का मूल्य गिरकर अब 83 को भी पार कर गया है. दुनियाभर की कई मुद्राएं इस समय डॉलर के मुकाबले संघर्ष कर रही है. साल 1950 के आंकड़ों पर नजर डालें तो डॉलर के मुकाबले रुपया 4.79 था और अब 83 के आसपास चल रहा है.

7. सोमालिया के होटल में बम विस्फोट और गोलीबारी, 9 लोगों की मौत, 47 घायल

सोमालिया के किसमायो शहर के एक होटल में कार बम विस्फोट और गोलीबारी की घटना सामने आई है. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 47 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि रविवार देर रात हमलावरों ने होटल में विस्फोट कर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें होटल और आसपास मौजूद लोगों को निशाना बनाया गया. सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सभी हमलावरों को मार गिराया. जानकारी के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल-शबाब ने ली है. 

8. भारतवंशी ऋषि सुनक का ब्रिटेन का PM बनना लगभग तय, रेस से पीछे हटे बोरिस जॉनसन

ब्रिटेन के नए पीएम पद के लिए रोज नए और रोचक घटनाक्रम सामने आ रहे हैं. पहले जहां विदेश से छुट्टियां जल्दी खत्म कर वतन लौटे बोरिस जॉनसन के बारे में चर्चाएं थी कि वो भारतवंशी ऋषि सुनक को रेस से पीछे हटने के लिए कह रहे हैं. अब उन्होंने खुद ही अपना नाम वापस ले लिया है. लेकिन, एक और सांसद ने उन्हें पीएम पद के लिए चुनौती दे दी है. हालांकि फिर भी समीकरण सुनक के पक्ष में जाते दिख रहे हैं.

9. पाकिस्तानी पत्रकार अरशद शरीफ की केन्या में गोली मारकर हत्या

पाकिस्तानी पत्रकार अरशद शरीफ की केन्या में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इसकी जानकारी उनकी पत्नी जावेरिया सिद्दीक ने दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की मैंने आज अपने दोस्त, पति और अपने पसंदीदा पत्रकार को खो दिया. पुलिस के मुताबिक उन्हें केन्या में गोली मारी गई है.

10. कंगना ने नापंसद करने वालों के बार में क्या लिखा?

अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में एक फनी मैसेज पोस्ट किया है. इस बार उनका मैसेज किसी एक सेलेब पर निशाना नहीं है बल्कि इंडस्ट्री में जो कोई भी उन्हें नापसंद करता है उन पर उन्होंने चुटकी ली है. इस लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि ‘मैं उन सभी को जिन्हें मैंने इस साल आहत किया है ये कहना चाहता हूं कि तुम इसी के लायक थे. अब मैं भी इस साल के अंत में अपने ‘बॉलीवुड फ्रेंड्स’ के लिए कुछ ऐसा ही कंफेस करना चाहती हूं.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×