ADVERTISEMENTREMOVE AD

गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन की दोनों खुराक लेनी चाहिए: डॉ वीके पॉल

Vaccine for Pregnant women: गर्भवती महिलाओं को टीके की दोनों खुराक लेनी चाहिए : डॉ. वी. के. पॉल

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गर्भवती महिलाओं को कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक लेनी चाहिए. यह बात नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य), डॉ. वी.के. पॉल ने गुरुवार को कही.

उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए, अन्यथा यदि उस अवधि के दौरान उन्हें संक्रमण हो जाता है तो उन्हें जटिलताएं हो सकती हैं. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय की वर्तमान कोविड स्थिति पर प्रेस वार्ता में यह बात कही.

यह देखते हुए कि त्योहारों का मौसम आ रहा है, उन्होंने कहा कि कोविड के लिए उपयुक्त व्यवहार सभी के लिए जरूरी है, क्योंकि दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. उन्होंने जोर देकर कहा, घर पर त्योहार मनाएं और बाहर जाने से बचें. दोनों खुराक के बाद भी मास्क सभी के लिए जरूरी है.

Vaccine for Pregnant women:  गर्भवती महिलाओं को टीके की दोनों खुराक लेनी चाहिए : डॉ. वी. के. पॉल

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि तीन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों - सिक्किम, दादरा और नगर हवेली और हिमाचल प्रदेश ने अपनी 18 से अधिक आबादी के 100 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी है.

सिक्किम ने अपनी 36 प्रतिशत आबादी को दूसरी खुराक दी है, दादरा और नगर हवेली ने 18 प्रतिशत और हिमाचल प्रदेश ने 32 प्रतिशत को दूसरी खुराक दी है.

अधिकारियों के मुताबिक, देश की कुल वयस्क आबादी के 16 फीसदी लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है, जबकि 54 फीसदी लोगों को कम से कम एक टीका लग चुका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×