नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)| छह बार की विश्व चैंपियन भारतीय महिला मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम ने बुधवार को ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन (एआईजीएफ) के ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ने की घोषणा की। मैरी कॉम ने एआईजीएफ से जुड़ने के बाद इसकी इंडस्ट्री रिपोर्ट 'ऑन लाइन गेम्स' : ए टूर फॉर लर्निग एंड डेवलपमेंट' भी जारी की। एआईजीएफ ने अपनी रिपोर्ट में पाया है कि पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन गेम खेलने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है।
हाल में किए गए इसके शोध से पता चला है कि इसने गेमिंग के कई फायदों के प्रमाण दिए हैं। एआईजीएफ ने इसे सीखने और विकास करने का बेहतर साधन भी बताया है।
मैरी कॉम ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा, "लोग आम तौर पर सभी प्रकार के डिजिटल गेमिंग को हानिकारक मानते हैं। लेकिन इस शोध से पता चला है कि डिजिटल स्पोर्ट्स गेमिंग के सकारात्मक परिणाम भी हैं।"
उन्होंने कहा, "ऑनलाइन गेमिंग के आने से शहरों के ऐसे असंख्य लोगों तक ई-स्पोर्ट्स पहुंचेंगे जिन तक खेल की उचित व्यवस्था नहीं है। ई स्पोर्ट्स उनके लिए अपना कौशल दिखाने का एक अच्छा साधन होगा।"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)