नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (NMIMS) NPAT की परीक्षाएं जो ग्रेजुएट स्तर के बीबीए कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित होती है वह इस साल 9 मई को होगी. इसके लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है. एनपीएटी परीक्षा 2 घंटे की होगी जहां छात्रों का अंग्रेजी, क्वानटेटिव, संख्यात्मक क्षमता और रीजनिंग का टेस्ट होगा. परीक्षा के लिए पंजीकरण करने से पहले आपको यहां पाठ्यक्रम के लिए अपनी योग्यता की जांच करनी चाहिए.
NMIMS NPAT परीक्षा पैटर्न
- NPAT BBA 2020 परीक्षा के तीन भाग है : क्वानटेटिव और संख्यात्मक क्षमता, रीजनिंग, जनरल इंटेलिजेंस और अंग्रेजी का ज्ञान.
- प्रत्येक भाग में 40 प्रश्न होते है. ऐसे कुल तीन है इस प्रकार 120 प्रश्न होते हैं. प्रत्येक एक नंबर का होगा.
- 120 सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 100 मिनट मिलेंगे.
- परीक्षा (MCQs) में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे.
नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एनएमआईएमएस) के तमाम अंडरग्रेजुएट डिग्री और इंटीग्रेटिड डिग्री कोर्सेज में एडमिशन के लिए NPAT 2017 परीक्षा आयोजित की जा रही है.
उम्मीदवार और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)