कोरोना वायरस के चलते देश में स्कूल-कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थान बंद हैं. इस बीच पंजाब सरकार ने सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिए गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान किया है. गर्मियों की छुट्टियां 15 मई से शुरू होकर 15 जून तक चलेंगी.
पंजाब सरकार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. ट्वीट में लिखा, पंजाब सरकार ने सभी सरकारी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में 15 मई से 15 जून तक गर्मियों की छुट्टियां करने का फैसला किया है.
असम में भी 31 मई तक स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है. असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि सरकार ने 31 मई तक स्कूलों और कॉलेजों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है.
बता दें देशभर में 17 मई तक लागू किए गए लॉकडाउन को देखते हुए स्कूल, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा की जा रही है. हाल ही में जारी की गई विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी (UGC) की गाइडलाइंस में भी कहा गया था कि कोरोना वायरस के चलते पैदा हुए हालातों के चलते गर्मियों की छुट्टियों को बढ़ाया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)