भारतीय सेना में शामिल होकर आप देश की सेवा करना चाहते हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका है. इस बार इस आर्मी रैली का आयोजन जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में किया जा रहा है. इच्छुक व्यक्ति भारतीय सेना की भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. उसके बाद आप इस सेना भर्ती में शामिल हो सकते हैं. आवेदन शुरू हो चुका है, आप आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई है.
योग्यता
सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है. इस भर्ती के पदों के मुताबिक उम्मीदवार का आठवीं पास से लेकर स्नातक डिग्री धारक होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
आवेदन का जन्म 1 अक्टूबर 1997 के बाद और 1 अप्रैल 2003 (दोनो तारीखें शामिल) से पहले होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
रैली के दौरान फिजिकल टेस्ट होगा. इसमें पुलअप, 9 फीट खाई को पार करना होगा. रैली की साइट पर ही फिजिकल मेजरमेंट भी होगा. इसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा. मेडिकल टेस्ट में सफल होने वाले आवेदकों को आगे लिखित परीक्षा के लिए ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.
रैली का आयोजन
ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों को 27 मई को बुलाया जाएगा. भर्ती रैली में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कराना जरूरी है. रैली 27 मई से शुरू होकर 5 जून 2020 तक आयोजित की जाएगी.
रैली के दौरान इन डॉक्यूमेंट्स को ले जाना जरूरी
- ऐडमिट कार्ड
- कलर फोटोग्राफ
- सभी ऑरिजनल शैक्षिक मार्कशीट
- कास्ट सर्टिफिकेट
- स्कूल कैरेक्टर सर्टिफिकेट
- एनसीसी सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
आवेदन करने से पहले जानकारी को अच्छी तरह जरूर पढ़ ले. आपके पास अगर आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज नहीं है, तो आपकी उम्मीदवारी कभी भी रद्द की जा सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)