असम साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (ASTU) ने असम संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Assam Common Entrance Examination) 2019 का रिजल्ट जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट astu.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
Assam CEE 2019 की परीक्षा 28 अप्रैल 2019 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की गई थी. ये एक स्टेट लेवल की प्रवेश परीक्षा है जिसमें उम्मीदवार एक राज्य के भीतर विभिन्न कॉलेज/ संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं. सीईई 2019 परीक्षा असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) के सेलेबस पर आधारित होती है.
ऐसे चेक करें अपना Assam CEE Result 2019
- रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट astu.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर CEE 2019 Result Declared का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- अब एक नया टैब खुल जाएगा जिसमें आपको व्यू रैंक कार्ड पर क्लिक करना होगा.
- यहां आपको रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट करना होगा.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- इसके साथ ही उम्मीदवार मेरिट लिस्ट भी देख सकते हैं.
मेरिट लिस्ट फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के प्राप्त-अंकों के आधार पर बनेगी. जिन उम्मीदवारों का सेलेक्शन हुआ है, उन्हें Assam CEE 2019 की काउंसलिंग के लिए रैंक के अनुसार कार्यस्थल पर रिपोर्ट करना होगा. साथ ही उम्मीदवार को फॉर्म A, फॉर्म B, फॉर्म C भी भरकर सबमिट करना होगा. सीटों का आबंटन उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के साथ-साथ रैंक के आधार पर किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)