कर्नाटक सरकार ने बुधवार को एलकेजी से लेकर कक्षा पांच तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं पर रोक लगा दी है. राज्य के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस. सुरेश कुमार ने कहा,
हमने राज्य में प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास पर रोक लगा दी है.
उन्होंने कहा हमने यह फैसला नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस (निमहंस) के निदेशक की रिपोर्ट में की गई सिफारिश को ध्यान में रखते हुए लिया है. ऑनलाइन क्लासें सिर्फ छह साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए चलेंगी.
रिपोर्ट के अनुसार, कुछ अभिभावकों ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग से शिकायत की थी कि कुछ निजी स्कूल प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास चला रहे हैं.
वहीं दूसरे फैसले के तहत ऑनलाइन कक्षाओं के नाम पर हो रही फीस की वसूली को भी बंद होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में शिकायते मिल रही थी. वहीं कर्नाटक सरकार नें कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के विभिन्न पहलुओं पर शिक्षा विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया है. यह समिति अपनी रिपोर्ट 10 दिनों के अंदर देगी.
बता दें कोरोना वायरस के चलते देश में ऑनलाइन पढ़ाई का चलन तेजी से बढ़ा है. स्कूल और कॉलेज समेत अधिकतर शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई के इस वैकल्पिक तरीके का इस्तेमाल किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)