Bihar Board BSEB Result 2024: बिहार बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर सकता है. हालाकि बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नतीजे होली के पहले जारी किये जा सकते हैं. दरअसल कॉपी चेकिंग का काम पूरा हो चुका है और टॉपर्स के इंटरव्यू आज से शुरू हो जाएंगे. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए संभावना जताई जा रही है कि बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे होली के पहले घोषित हो सकते हैं.
टॉपर्स वेरिफिकेशन आज से शुरु
बिहार बोर्ड बारहवीं की कॉपी चेकिंग का काम पूरा हो चुका है. इसके बाद अगला स्टेप टॉपर्स वेरिफिकेशन का होता है. इसमें उनका फोन पर इंटरव्यू लिया जाता है और हैंड राइटिंग का मिलान भी किया जाता है. जो कि आज 12 मार्च 2024 से शुरू होगा, इसके बाद नतीजे जारी होंगे.
बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए इतने छात्र
बिहार स्कूल बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित करवाई थीं. इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 13,04,352 छात्रों ने भाग लिया था. वहीं 10वीं कक्षा के लिए 16 लाख 94 हजार 781 ने एग्जाम दिया था.
अब टॉपर्स वेरिफिकेशन होगा, टॉप 20 में आने वाले कैंडिडेट्स को बीएसईबी के दफ्तर भी बुलाया जाएगा. अलग-अलग विषयों के एक्सपर्ट उनसे सवाल जवाब करेंगे. इसके बाद हैंडराइटिंग मिलायी जाएगी और अंत में नतीजे जारी होंगे. ये सब प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी. इस लिहाज से 19 या 20 मार्च तक रिजल्ट जारी किया जा सकता है.
इस वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट
रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. इसके लिए आप इन दोनों वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखें - biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com. यहीं से लेटेस्ट अपडेट भी पता किए जा सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)