बिहार बोर्ड क्लास 12वीं के नतीजे आने के बाद ही अब ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि Bihar Board जल्द ही क्लास 10वीं का भी रिजल्ट जारी करेगा. कहा जा रहा है कि बिहार बोर्ड अगले हफ्ते तक इसके परिणाम जारी कर देगा.
बीच में खबर आई थी कि क्लास 10वीं के नतीजे 5 अप्रैल को जारी किए जाएंगे. लेकिन Bihar School Education Board (BSEB) के अधिकारियों ने इस खबर को खारीज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि ये झूठी खबर है, हमने इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है.
BSEB के अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया है कि Bihar Board Class 10th Result के बारे में कोई ऑफिशियल डेट डिसाइड नहीं की गई है.
बिहार बोर्ड ने ये भी कहा कि क्लास 10वीं के रिजल्ट के बारे में अभी कोई तारीख नहीं निकाली गई है. रिजल्ट जारी करने के लिए हम जल्द ही तारीख घोषित करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने Class 10th Result के बारे में आ रही खबरों को भी अफवाह बताया है.
Bihar Board Class 10th Result 2019: इस तरह करें चेक
- बिहार बोर्ड क्लास 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.online पर जाएं.
- इसके होम पेज पर आपको 'class 10 2019' का लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- इसमें अपना रोल नंबर डालकर लॉग इन करें.
- आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
- भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें. साथ ही आप इसका स्क्रीन शॉट लेकर भी रख सकते हैं.
BSEB ने क्लास 12वीं के नजीते 30 मार्च 2019 को जारी किए थे. इसमें कुल 79.76 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए.
इस साल Bihar Board ने किए हैं कई बदलाव
बिहार बोर्ड ने Bihar Board 10th and 12th Result 2019 के रिजल्ट की घोषणा करने के लिए अपनी मूल्यांकन प्रक्रिया में तेजी दिखाई है. हर साल के मुकाबले इस बार रिजल्ट जल्दी जारी किए जा रहे हैं. इस साल, बोर्ड ने आंसर शीट्स के लिए OMR Sheets और बार कोडिंग उपयोग करना शुरू किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)