बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं (Bihar Board Class 12th result) के रिजल्ट जारी हो गए हैं. 79.76 प्रतिशत छात्रों ने 12वीं की परीक्षा पास की है. अगर आप अब भी अपना रिजल्ट नहीं देख सके हैं, तो ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं.
- साइंस स्ट्रीम पासिंग पर्सेंट- 81.20%
- कॉमर्स स्ट्रीम पासिंग पर्सेंट- 93%
- आर्ट्स स्ट्रीम पासिंग पर्सेंट- 76.53%
ये पहली बार है जब बिहार बोर्ड ने मार्च में रिजल्ट जारी किया है. पिछले साल जून के महीने में रिजल्ट की घोषणा की गई थी.
ऐसे देखें Bihar Board BSEB Class 12th 2019 का रिजल्ट
- ऊपर बताई गई इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं - biharboardonline.bihar.gov.in
- एक विंडो खुलेगी जिसमें आपसे आपका रोल नंबर पूछा जाएगा. रोल नंबर उसमें डालें. अपना रोल नंबर अपने साथ ही रखें जिससे आपको रिजल्ट देखने में असुविधा या देरी ना हो.
- इसके बाद आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा. भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकलवा लें. आप चाहें तो इसका स्क्रीन शॉट लेकर भी रख सकते हैं.
बिहार बोर्ड (Bihar Board) देश का पहला ऐसा बोर्ड है जो मार्च के महीने में बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट निकाल रहा है. आज करीब 13 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट घोषित किया जा रहा है. Bihar Board साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स और वोकेशनल सभी स्ट्रीम्स का रिजल्ट एक साथ निकाल रहा है.
एक अधिकारी ने कहा, 'मूल्यांकन की प्रक्रिया 2 मार्च से ही शुरू कर दी गई थी और बोर्ड 30 मार्च 2019 को रिजल्ट घोषित करने जा रहा है.'
बता दें कि बिहार बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा 6 फरवरी 2019 को शुरू हुई थीं जो 16 फरवरी 2019 को समाप्त हुईं. हर दिन दो पाली में परीक्षा करवाई गई थीं.
इस बार लोकसभा चुनाव की वजह से Bihar Board की परीक्षाएं पिछले साल की तुलना में थोड़ी जल्दी आयोजित कराई गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)