ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar CET INT BEd 2023: रजिस्ट्रेशन तिथि व परीक्षा का नया शेड्यूल चेक करें

Bihar CET INT BEd 2023: इससे पहले बिहार इंटीग्रेडेट बीए सीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 मई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Bihar CET INT BEd 2023 Exam New Date: बिहार सीईटी इनटीग्रेटेड बीएड परीक्षा 2023 के लिए होने वाली परीक्षा व आवेदन करने की तिथि में परिवर्तन किया गया है. जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होना हैं और वें अभी तक आवेदन नहीं कर पाएँ वें अब अपना रजिस्ट्रेशन 12 जून 2023 तक करा सकते है. बिहार इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट biharcetintbed-lnmu.in पर जाना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें इससे पहले बिहार इंटीग्रेडेट बीए सीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 मई थी. इसके लिए एडमिट कार्ड 22 मई के दिन जारी होने थे और एग्जाम का आयोजन 27 मई 2023 को होना था. हालांकि अब इस पूरे शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया है.

नई तारीखें

रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक आवेदन करने की लास्ट डेट 12 जून कर दी गई है. इसके साथ ही एप्लीकेशन फीस भरने और करेक्शन विंडो खोलने की तारीख 13 से 18 जून 2023 है. एडमिट कार्ड 22 जून के दिन जारी होंगे और परीक्षा का आयोजन 26 जून 2023 के दिन किया जाएगा. इस परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar CET INT BEd 2023 exam: ऐसे करें अप्लाई

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • एक बार रजिस्टर होने के बाद एकाउंट में लॉगिन करें.

  • अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस का पेमेंट भी कर दें.

  • अब सबमिट कर दें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.

  • इसकी हार्डकॉपी संभालकर रख लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×