BPSSC Bihar Police SI Final Result 2022 Declared: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सारजेंट भर्ती 2020 (Bihar Police SI Final Result 2020) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के बाद लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थें, वे बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
बिहार पुलिस एसआई व सारजेंट मुख्य परीक्षा का परिणाम 06 मई 2022 को घोषित किया गया था जिसमें कुल 14,856 उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलाया गया था. पीईटी का आयोजन 10 जून से 26 जून 2022 तक किया गया. आयोग ने अब पीईटी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद योग्य उम्मीदवारों का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से बिहार पुलिस में एसआई और सार्जेंट के पदों को भरा जाएगा. जारी रिजल्ट के अनुसार, सारजेंट पोस्ट के लिए कुल 215 उम्मीदवारों (131 पुरुष और 84 महिला) को सेलेक्ट किया गया है जबकि सब-इंस्पेक्टर पोस्ट के लिए कुल 1998 उम्मीदवारों ( 1256 पुरुष और 742 महिला) उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है.
वहीं कुल उम्मीदवारों में से 3,335 उम्मीदवारों को अयोग्य पाया गया है. चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर की सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई है. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
BPSSC Bihar Police SI Final Result 2020: ऐसे करें चेक
बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध BPSSC Bihar Police SI Final Result 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)