BSSC CGL 2022 Admit card: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने स्नातक स्तर की संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 (CGL) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होना हैं वें आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह प्रारंभिक परीक्षा 23 और 24 दिसंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी. इस बीएसएससी भर्ती के माध्यम से कुल 2187 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
BSSC CGL 2022 Admit card: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर सीजीएल परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
बिहार सीजीएल प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश
बीएसएससी ने सीजीएल प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड 2022 के साथ परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं, जिनका पालन करना भी सभी कैंडीडेट्स के लिए अनिवार्य हैं.
परीक्षा के दौरान व्हाइटनर, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, लॉग, टेबल, ग्राफ, पेपर, चार्ट्स या किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेजर, वेयरेबल, स्मार्टफोन, घड़ी, आदि का उपयोग वर्जित है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)