CBSE 10th, 12th result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले 10वीं और 12वीं के सभी छात्रों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने कहा, इस साल 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षा आयोजित नहीं की गई, जिसके चलते बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए थे.
सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनो क्लास के रोल नंबर देखने के लिए लिंक 29 जुलाई 2021 से एक लिंक एक्टिव किया है. इस लिंक की मदद से छात्र अपना रोल नंबर निकाल सकते है. इसके लिए छात्रों को अपने पिता और माता का नाम व अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी.
CBSE 10th, 12th result 2021: ऐसे जाने अपना रोल नंबर
रोल नंबर जानने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट- cbse.gov.in पर जाएं.
अपना नाम, अपनी माता का नाम, अपने पिता का नाम, अपनी जन्मतिथि और स्कूल कोड दर्ज करें.
इसके बाद "Search Data" पर क्लिक करें.
मांगी गई डिटेल भरें और क्लिक करें.
आपका रोल नंबर आपके सामने होगा.
आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं.
CBSE 12वीं क्लास का रिजल्ट यहां करें चेक
results.gov.in
cbseresults.nic.in
digilocker.gov.in, DigiLocker app
UMANG app
cbse.gov.in
बोर्ड ने कहा है कि रोल नंबर डाउनलोड करने के लिए छात्रों को ठीक वही क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा जो एलओसी डेटा में उनके रोल नंबर खोजने के लिए अपलोड किए गए थे. इसके अलावा छात्र वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जा रही रोल नंबर स्लिप को डाउनलोड कर लिंक से अपने रोल नंबर का पता लगा सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)