ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE 12वीं बोर्ड के नतीजों का ऐलान, सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार

CBSE बोर्ड नतीजों को लेकर सोशल मीडिया पर दिखे मजेदार मीम

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीबीएसई (CBSE) के 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के साथ ही सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ आ गई है. रिजल्ट जारी होने से ठीक पहले कई तरह के दिलचस्प मीम देखने को मिले. वहीं इसमें मीमर्स का साथ खुद सीबीएसई ने भी दिया. बोर्ड ने भी नतीजों को लेकर कई मजेदार मीम शेयर किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीएसई ने रिजल्ट जारी करने के पहले ही ट्विटर पर मीम शेयर किया था. बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए छात्रों को अपने रोल नंबर के साथ तैयार रहने और बाबूराव के अंदाज में "बिल्कुल रिस्क नहीं लेने" की सलाह दी.

साथ ही 12वीं के नतीजे का इंतजार छात्रों से अधिक शायद सीबीएसई को खुद था. दूसरे ट्वीट में सीबीएसई ने कहा "आखिर वो दिन आ ही गया".

हालांकि कुछ मीमर सीबीएसई के इस नए अंदाज से अपने "जॉब" पर खतरा जान उससे पूछ बैठे- "मैं क्या करूं फिर? जॉब छोड़ दूं?"

0

सीबीएसई 12वीं के नतीजे: एक से बढ़कर एक मीम

रिजल्ट मतलब रिश्तेदारों का कॉल आना, लगभग सब परेशान हैं.

रिजल्ट के नोटिफिकेशन से "सारा मूड खराब हुआ "?

भारत में 12 वीं के रिजल्ट में पूरे परिवार का "योगदान" होता है, रिजल्ट के पहले भी और बाद भी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या से क्या हो गया देखते देखते...

रिजल्ट देखने के पहले पूजा-अर्चना भी जरूरी है.

इससे पहले 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को कोरोना के चलते रद्द करने के ऐलान के बाद भी सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार हो गई थी.

बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण इस साल बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकीं, और सीबीएसई ने 10वीं 12वीं बोर्ड का रिजल्ट एक विशेष फार्मूले के तहत जारी करने का निर्णय लिया. 12वीं का रिजल्ट कक्षा 10वीं 11वीं और 12वीं में किए गए प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×