ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE 10वीं और 12वीं क्लास के एडमिट कार्ड जारी, जानिए जरूरी निर्देश

एडमिट कार्ड सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के ल‍िए एडमिट कार्ड और रोल नंबर जारी कर द‍िए हैं. एडमिट कार्ड सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर मौजूद हैं. हालांकि स्टूडेंट्स इन्हें अपने स्कूल से ही हासिल कर सकते हैं. फिलहाल अभी रेगुलर स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड ही जारी हुए हैं. प्राइवेट परीक्षा देने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड इस हफ्ते के अंत तक जारी हो सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्कूल से ही डाऊनलोड होंगे एडमिट कार्ड

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के स्टूडेंट्स को अपना एडमिट कार्ड पाने के लिए अपने स्कूल से ही संपर्क करना होगा. वजह ये है कि सीबीएसई की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्कूल की ऑफिशियल लॉगिन आईडी से ही एक्सेस हो पाएगा. ऐसे में स्टूडेंट्स को स्कूल की तरफ से ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.

स्टूडेंट्स के लिए जरूरी निर्देश

स्कूल से एडमिट कार्ड लेते समय स्टूडेंट्स को कुछ अहम चीजों की जांच कर लेनी चाहिए. याद रखें, आपके टीचर आपको एडमिट कार्ड सौंपने से पहले उस पर साइन करने को कहेंगे. एडमिट कार्ड लेने से पहले इन बातों को सुनिश्चित कर लें, कि उसमें-

  • आपके स्कूल के प्रिंसिपल के साइन हो
  • आपका साइन हो
  • उन सभी विषयों के नाम हों जिन्हें आपने सही विषय कोड के साथ चुना था
  • आपकी व्यक्तिगत जानकारी की सही स्पेलिंग हो
  • आपकी तस्वीर हो

अगर एडमिट कार्ड बिना फोटोग्राफ के है, तो आपका स्कूल उसी पर फोटो को चिपकाने के बाद फोटो पर मुहर लगाकर देगा. स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को इन सभी जरूरी चीजों की जांच करने की सलाह दी जाती है. याद रखें, अगर एडमिट कार्ड में कोई कमी रह जाएगी तो स्टूडेंट को परीक्षा केंद्र में अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

CBSE Board Exam: जारी हुए10वीं और 12वीं के रोल नंबर, ऐसे चेक करें

DU Admission 2019: इस सेशन से शुरू होंगे कौन से कोर्स,यहां पढ़ें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×