ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE 10वीं के सिलेबस, सैंपल पेपर देखकर करें साइंस की तैयारी

सीबीएसई परीक्षा से कुछ महीने पहले का वक्त छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं क्‍लास की फाइनल परीक्षा फरवरी-मार्च 2020 में आयोजित कर रहा है. परीक्षा से कुछ महीने पहले का वक्त छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. इस समय छात्र सभी विषयों की बेहतर तैयारी करने के साथ ही अच्छे अंक लाने के लिए सैंपल पेपर भी हल कर सकते हैं.

सभी स्टूडेंट को सलाह दी जाती है कि वे सभी विषयों, इंग्लिश, मैथ्स, सोशल साइंस, साइंस और हिंदी पर बराबर ध्यान दें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं कुछ छात्रों को लगता है कि साइंस में अच्‍छे नंबर लाना बेहद मुश्किल होता है. अगर आप भी कक्षा 10वीं के छात्र हैं और साइंस से दूर भागते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ टिप्स, जो आपकी परीक्षा के दौरान काम आ सकते हैं.

0

CBSE Class 10th Science Exam Paper Pattern

सीबीएसई 10वीं क्‍लास के साइंस विषय की बोर्ड परीक्षा में 80 अंकों की थ्योरी और 20 अंकों का प्रैक्टिकल होगा. वहीं कक्षा 10वीं के साइंस के थ्योरी सेक्शन में 30 सवाल पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा. तीनों सेक्शन को ए, बी और सी में बांटा जाएगा. कुछ सेक्शन में कम्पलसरी सवाल भी होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • Section A: सेक्शन A में सभी प्रश्न 1 नंबर के होंगे, जिनमें MCQ और VSA टाइप सवाल होंगे. छात्रों को केवल एक शब्द में सवालों का जवाब देना होगा.
  • Section B: सेक्शन B में सभी सवाल तीन अंक के होंगे, जिनमें शॉर्ट आंसर टाइप सवाल शामिल होंगे. छात्रों को 50-60 शब्दों में सवालों के जवाब देने होंगे.
  • Section C: सेक्शन C में सभी सवाल पांच नंबर के होंगे, जो लॉन्‍ग आंसर टाइप होंगे. छात्रों को सवालों के जवाब 80-90 शब्दों में देना होगा.
  • यहां देखें साइंस का सैंपल पेपर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

छात्र ऐसे करें परीक्षा की तैयारी

एनसीईआरटी सिलेबस पर ध्यान दें

सीबीएसई 10वीं के सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह एनसीईआरटी सिलेबस पर ही ध्यान दें. बीते साल परीक्षा में ज्यादातर सवाल एनसीईआरटी सिलेबस से ही पूछे गए थे.

छोटे-छोटे नोट्स बनाएं

साइंस सब्जेक्ट की तैयारी करने के लिए छात्र छोटे-छोटे नोट्स बनाकर पढ़ें.

सवालों को टिक करें

कुछ सवाल परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं. ऐसे में सैंपल पेपर में रि‍पीट होने वाले सवालों को छात्र टिक करते हुए याद कर लें.

अपनी तैयारी का आकलन

छात्र अपनी तैयारी का खुद आकलन भी कर सकते हैं. ऐसे में आप पुराने सैंपल पेपर को हल करें.

सभी विषयों पर ध्यान दें

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह किसी भी एक ही सब्जेक्ट पर फोकस करने की बजाए सभी विषयों पर ध्यान दें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×