ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE Exam Postponed:10वीं और 12वीं की इन स्कूलों में परीक्षा रद्द

बोर्ड के अनुसार, जल्द ही कैंसिल हुई परीक्षाओं की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीबीएसई ने 26 फरवरी को आयोजित होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा को उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ स्कूलों में स्थगित कर दिया है. जिन स्कूलों में परीक्षा को रद्द किया गया है, सीबीएसई ने उसकी पूरी लिस्ट जारी की है. आपकी सुविधा के लिए हम नीचे खबर में आपको लिस्ट उपलब्ध करा दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्‍ली सरकार ने हिंसक प्रदर्शनों के कारण 86 सेंटरों पर परीक्षा स्‍थगित की है. सीबीएसई ने भी सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए बोर्ड की परीक्षा टाल दी है.

इन स्कूलों में रद्द हुई आज की परीक्षा

इन परीक्षा केन्द्रों की जानकारी सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. हालांकि दिल्ली के कुछ हिस्सों में परीक्षाएं अपने तय शेड्यूल के मुताबिक ही आयोजित होंगी. बोर्ड के अनुसार, जल्द ही कैंसिल हुई परीक्षाओं की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कक्षा 10 और 12 के इन विषयों की परीक्षाएं रद्द

सीबीएसई के कक्षा 10 का आज English Communicative कोड नंबर 101, English Language & Literature कोड नंबर 184 का पेपर कैंसिल किया गया है. वहीं कक्षा 12 के Web Application (old) कोड नंबर 796, Web Application (New) कोड नंबर 803 और मीडिया कोड नंबर 821 का पेपर कैंसिल किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक सूचना

आपको बता दें कि छात्र और स्‍कूलों की तरफ से याचिका दायर कर कोर्ट से सेंटर बदलने की अपील की गई है. हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि बच्‍चों की सुरक्षा के मद्देनजर सीबीएसई परीक्षा सेंटर दूसरी जगह शिफ्ट करें या फिर परीक्षाओं को रिशेड्यूल करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×