ADVERTISEMENTREMOVE AD

10वीं-12वीं के सिलेबस में हो सकता है बदलाव, NCERT ने दिए सुझाव

सुझाव के मुताबिक बोर्ड एग्जाम में टीचर्स के पढ़ाए गए हिस्से को ही शामिल किया जाएगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्ज (NCERT) की तरफ से एक ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है, जिसमें सुझाव दिया गया है कि सीबीएसई के अगले साल होने वाले 10वीं के बोर्ड एग्जाम में बच्चों से कुछ टॉपिक पर सवाल नहीं पूछे जाएंगे. इन टॉपिक्स को छात्र सेल्फ स्टडी और अपने प्रोजेक्ट आदि से पूरा करेंगे. बोर्ड एग्जाम में टीचर्स के पढ़ाए गए हिस्से को ही शामिल किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एनसीईआरटी ने सुझाव दिया है कि बिना सिलेबस में कटौती के ही छात्रों का बोझ कम किया जाए. इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है.

काउंसिल ने इस पूरे प्रोग्राम को दो हिस्सों में बांट दिया है. जिसमें एक पार्ट में टीचर्स के पढ़ाए गए सिलेबस और दूसरे पार्ट में बच्चों की सेल्फ स्टडी को रखा गया है. सेल्फ स्टडी को इंटरनल असेसमेंट में आंका जाएगा जबकि टीचर्स के पढ़ाए गए सिलेबस के छात्रों को मार्क्स दिए जाएंगे.

सीबीएसई ने मांगे थे सुझाव

बताया गया है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की तरफ से एनसीआरटी से कहा गया था कि वो 10वीं और 12वीं के सिलेबस का विश्लेषण करे. जिसके बाद एनसीईआरटी की तरफ से ये सुझाव दिए गए हैं. हालांकि अब तक एनसीआरटी की तरफ से दिए गए इन सुझावों को मंजूर नहीं किया गया है. इस ड्राफ्ट में आगे और बदलाव भी किए जा सकते हैं.

इससे पहले मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों के सिलेबस को कम करने की बात कही थी. इसके लिए उन्होंने लोगों से सुझाव भी मांगे थे. उन्होंने कहा था कि कोरोना के चलते पढ़ाई का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करनी जरूरी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×