ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE Practical Exam 1 जनवरी से शुरू होंगे, चेक करें डिटेल

CBSE Practical Exam: सीबीएसई ने सभी स्कूलों को निर्धारित समय तक प्रैक्टिकल परीक्षा खत्म करने का निर्देश दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

CBSE Class 10, 12 Practical Exam Date 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया हैं. सीबीएसई इन प्रैक्टिकल परीक्षाओं को (class 10th and class 12th practical examinations) 1 जनवरी 2023 से शुरू करेगा, बोर्ड ने इसके लिए सारी तैयारियां भी पूरी कर ली है. आधिकारिक नोटिस सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए वार्षिक प्रैक्टिकल परीक्षा, इंटर्नल असिस्मेंट और प्रोजेक्ट असिस्मेंट का आयोजन बोर्ड द्वारा जनवरी 2023 में किया जाएगा. सीबीएसई ने सभी स्कूलों को निर्धारित समय तक प्रैक्टिकल परीक्षा खत्म करने का निर्देश दिया है. प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख के साथ ही बोर्ड ने छात्रों, स्कूल और सीबीएससी के रीजनल ऑफिसों के लिए गाइडलाइन्स भी जारी की हैं.

बता दें प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी होने के बाद छात्र अब थ्योरी एग्जाम के टाइम-टेबल जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, माना जा रहा हैं जल्द ही सीबीएसई द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर टाइम-टेबल जारी कर दिया जाएगा.

बता दें ICSE बोर्ड, एमपी बोर्ड, पंजाब बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा हैं कि सीबीएसई बोर्ड भी जल्द ही परीक्षा की तारीखों का ऐलान करेगा. ऐसे में स्टूडेंट् को सलाह है कि वे एग्जाम की तैयारी तेज कर दें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×