ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE 10th-12th date sheet: इस महीने बोर्ड जारी करेगा डेट का ऐलान

सीबीएसई के 10 वीं और 12 वीं के छात्रों को बोर्ड एग्जाम की डेट शीट का बेसब्री से इंतजार है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीबीएसई के 10 वीं और 12 वीं के छात्रों को बोर्ड एग्जाम की डेट शीट का बेसब्री से इंतजार है. माना जा रहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam 2020) के लिए डेट शीट जनवरी में जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जनवरी के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीएसई की ओर से पुष्टि की गई है कि बोर्ड जनवरी के पहले वीक में एग्जाम डेट शीट जारी कर सकता है. अनिता करवल ने कहा, ‘’क्लास 10th-12th की डेटशीट्स जनवरी के पहले महीने में रिलीज की जाएंगी. परीक्षार्थी शेड्यूल को ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.’’
0

बोर्ड के चेयरमैन का कहना है कि कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं फरवरी महीने में आयोजित की जाएंगी. वहीं बीते साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 21 फरवरी से मार्च के पहले वीक तक आयोजित की गई थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीएसई ने हाल ही में कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्रों के लिए पासिंग मार्क्स पैटर्न को भी रिवाइज किया है. बोर्ड के नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब छात्रों को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य हैं. छात्रों को पास होने के लिए 33% अंक थ्योरी और 33% अंक प्रैक्टिकल या प्रोजेक्ट में लाने होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीएसई से कुछ दिन पहले ही कक्षा 10 वीं और 12 वीं के लिए प्रैक्टिकल डेटशीट को जारी किया था. प्रेक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से 7 फरवरी 2020 तक के बीच आयोजित की जाएंगी. डेटशीट की ज्यादा जानकारी छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in.पर देख सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×