केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने डेट शीट जारी करते हुए बताया कि 4 मई से परीक्षाएं शुरू होंगीं. हालांकि शुरू होने की तारीख का ऐलान पहले ही शिक्षा मंत्री कर चुके थे. जिसके बाद छात्रों को डेटशीट का बेसब्री से इंतजार था.
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि,
“जैसे कि पहले भी कहा गया था कि 4 मई से परीक्षाएं शुरू होंगीं. हमने असमंजस की स्थिति को साफ करने के लिए इसका ऐलान किया था. मुझे आशा है कि इस समय का अच्छी तरह से आप उपयोग कर रहे होंगे. मुझे खुशी है कि जो डेटशीट आपको मिल रही है, उसमें विषयों के बीच में समय का अंतर दिया गया है, जिससे आप तनावमुक्त बने रहें. आप मस्ती के साथ अपनी तैयारी करें.”
12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट-
10वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट -
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 31 दिसंबर को घोषणा की थी कि बोर्ड परीक्षा 4 मई से 10 जून तक आयोजित होगी वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी.
स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
CBSE Class 10, 12 Date Sheet 2021: ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद अपडेट सेक्शन के अंदर डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपनी क्लास सिलेक्ट करें.
- अब आप डेटशीट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)