ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE Class 12 Compartment Result: नतीजे जारी, इस तरह करें चेक 

कंपार्टमेंट परीक्षा, वे स्टूडेंट देते हैं जो CBSE की मेन परीक्षा के किसी विषय में फेल हुए हो.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कंपार्टमेंट के नतीजों की घोषणा कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. कंपार्टमेंट परीक्षा, वे स्टूडेंट देते हैं जो CBSE की मेन परीक्षा के किसी विषय में फेल हुए हो. इस साल CBSE Compartment Exam 2 जुलाई को हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE 12th Compartment Result: इस तरह करें चेक

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
  • यहां रिजल्ट का लिंक दिया गया होगा, उस पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर, सेंटर नंबर दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
  • रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकलवा लें.

CBSE Compartment Exam में हुए ये बदलाव

सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा संबंधित नियमों में बदलाव किए हैं. अगले साल से इसकी मेन परीक्षा में फेल होने वाले उम्मीदवारों को कंपार्टमेंट परीक्षा देने के तीन मौके दिए जाएंगे. इसके तहत, जो स्टूडेंट ये परीक्षा देंगे वो उसी साल जुलाई या अगस्त में होने वाला कंपार्टमेंट एग्जाम दोबारा दे सकेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं इस साल मेन परीक्षा का रिजल्ट 2 मई को जारी किया गया था. इस मेन परीक्षा में हंसिका शुक्ला ने टॉप किया था. उन्हें 500 में से कुल 499 नंबर मिले. उनके अलावा मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने भी टॉप किया. उन्होंने भी 499 अंक प्राप्त किए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×