ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE CTET 2023 Result: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ, यहां करें चेक

CBSE CTET 2023 Result: जो अभ्यर्थी सफल हुए हैं वें केंद्रीय विद्याल और नवोदय में निकलने वाली टीचर भर्ती के लिए योग्य होंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

CBSE CTET 2023 Result Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE CTET 2023 Result Out: ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर CTET 2023 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

  • फिर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • CTET Result 2023 स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • CTET रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.

0

इस परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त को किया गया था. इसके बाद सीबीएसई ने 15 सितंबर को सीटेट 2023 प्रारंभिक आंसर की जारी की थी, जिसके लिए उम्मीदवारों को आपत्ति उठाने के लिए 18 सितंबर तक का मौका दिया गया था. उत्तर कुंजी की समीक्षा के बाद सीबीएसई ने अब रिजल्ट जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कट-ऑफ अंक

सीबीएसई ने कहा कि सीटीईटी परीक्षा का कट-ऑफ सामान्य के लिए 60 प्रतिशत यानी 90 अंक है, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत यानी 82.5 अंक है.

इस बार, 29 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. जिनमें पेपर 1 के लिए 15,01,719 (कक्षा 1 से 5 के लिए) और पेपर 2 के लिए 14,02,184 (कक्षा 6 से 8 के लिए) अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था.

परीक्षा में उपस्थिति करीब 80 फीसदी रही. जो उम्मीदवार पेपर 1 पास करते हैं वे कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए योग्य होते हैं और जो उम्मीदवार पेपर 2 पास करते हैं वे कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए योग्य होते हैं.

जो अभ्यर्थी सफल हुए हैं वें केंद्रीय विद्याल और नवोदय में निकलने वाली टीचर भर्ती के लिए योग्य होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×