सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने CTET Result 2019 जारी कर दिया है. इस बार 29.22 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से कुल 23.77 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. ये सभी लोग अपना CTET Result ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
इस बार कुल 3.52 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हुए हैं. इन सभी उम्मीदवारों को CTET Certificate 2019 दिया जाएगा. उम्मीदवार अपना सीटीईटी सर्टिफिकेट और स्कोरकार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं. इस बार CTET परीक्षा 7 जुलाई को देश के 114 शहरों में आयोजित की गई थी.
CBSE CTET Result: इस तरह करें चेक
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
- यहां सबसे ऊपर CTET के दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- अब एक नया पेज खुल जाएगा.
- यहां अपना रोल नंबर डालकर सबमिट पर क्लिक करें.
- रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसकी प्रिंट आउट निकलवा लें.
इस बार सीबीएसई ने 23 दिनों में सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर रिकॉर्ड बनाया है.
दो सेशन में हुआ CTET Exam 2019
CTET Exam 2019 दो सेशन में आयोजित किया गया था. इसका पहला पेपर सुबह की शिफ्ट यानी 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक था. दूसरे पेपर का समय 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक का था.
पेपर 1 प्राइमरी स्टेज टीचर एलिजिबिलिटी के लिए और दूसरा पेपर एलिमेंट्री स्टेज टीचर्स एलिजिबिलिटी के लिए होता है.
CTET Exam परीक्षा का पैटर्न
पेपर 1 और 2 दोनों में ही मल्टीपल च्वाइस के 150 सवाल पूछे जाते हैं, जिसे 2.30 घंटे में हल करना होता है. हर सही जवाब के लिए 1 नंबर मिलता है और किसी भी गलत जवाब के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती.
वहीं TET की परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को CTET में 60 प्रतिशत मार्क्स लाना जरूरी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)