CBSE Board Exam 2024 Date Sheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सत्र 2024 के लिए होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी हैं. टाइम टेबल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जारी किया गया हैं. जिन छात्रों को इस बोर्ड परीक्षा में शामिल होना हैं वें नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.
जारी शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 28, 29 फरवरी, 1, 4, 5, 6, 7, 9, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 20, 22, 23, 26, 27, 28, 30 मार्च, 1 और 2 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी.
डेटशीट जारी करने के बाद अब एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड छात्र अपने संबंधित स्कूल से भी प्राप्त कर सकेंगे. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. बता दें सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024, 15 फरवरी 2024 से शुरू होगी.
How to Check CBSE Board Exam 2024 Date Sheet: डेटशीट ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर 'Lastest News' सेक्शन में 'CBSE Class 10 board exam 2024 datesheet' या 'CBSE Class 12 board exam 2024 datesheet' लिंक पर एक्टिव होने के बाद क्लिक करें.
डेटशीट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी.
इसमें सब्जेक्ट वाइज बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल चेक करें.
डेटशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
इस लिंक पर क्लिक कर PDF चेक करें.
सीबीएसई प्रैक्टिकल एग्जाम और सैंपल पेपर्स
सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होंगी और 15 फरवरी, 2024 को समाप्त होंगी. शीतकालीन स्कूलों के लिए, कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए सत्र 2023-24 के लिए व्यावहारिक परीक्षाएं/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन 14 नवंबर से 14 दिसंबर, 2023 तक आयोजित किए जा रहे हैं.
छात्रों से अनुरोध है कि वे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट पर किसी भी अपडेट के लिए सीबीएसई की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए सैंपल पेपर भी जारी किए हैं. छात्र सैंपल पेपर की जांच और अभ्यास करने के लिए शैक्षणिक वेबसाइट cbseacademic.ac.in पर जा सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)