CBSE Board Pariksha Sangam: सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा संगम (Pariksha Sangam) नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया है. इस प्लेटफॉर्म पर सीबीएसई बोर्ड के रजिस्ट्रेशन से लेकर बोर्ड के रिजल्ट घोषित होंगे. परीक्षा संगम स्कूल, क्षेत्रीय कार्यालयों और सीबीएसई मुख्यालय द्वारा की जाने वाली सभी विभिन्न परीक्षा संबंधी प्रक्रियाओं को एक ही जगह पर उपलब्ध कराएगा.
माना जा रहा हैं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का जल्द घोषित होने वाला रिजल्ट परीक्षा संगम http://parikshasangam.cbse.gov.in/ पर भी जारी किया जाएगा. आंसर सीट या रिवैल्युएशन आदि के सभी अनुरोध भी इस साइट के माध्यम से किए जाएंगे.
परीक्षा संगम, एक ही पोर्टल पर परीक्षा संबंधी सभी गतिविधियों के लिए सचमुच एक 'संगम' (संगम) होगा. जबकि सीबीएसई की लगभग सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन हैं, वे विभिन्न पोर्टलों के माध्यम से हो रही हैं. कुछ लेन-देन केवल स्कूलों और क्षेत्रीय कार्यालय के बीच थे, और स्कूल वहां से प्रतिक्रिया नहीं मिलने की शिकायत करेंगे.
अब सभी गतिविधियों को परीक्षा संगम पोर्टल में इंटीग्रेट किया जाएगा, इस प्रकार सभी के लिए एक 'सिंगल विंडो' प्रारूप सुनिश्चित किया जाएगा. सीबीएसई ने हाल ही में इनविजीलेशन फी रिम्बर्समेंट प्रोसेस को ऑनलाइन किया था, इसे परीक्षा संगम में भी इंटिग्रेट किया जाएगा.
इस पोर्टल को जल्द ही चालू किया जाएगा क्योंकि कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इसी सप्ताह शरू होने वाली है. वहीं छात्र सीबीएसई बोर्ड टर्म 2 परीक्षा के रिजल्ट को इस वेबसाइट के लिंक के माध्यम से भी देख सकते हैं. इसके अलावा छात्र किसी भी तरह की समस्या होने पर पोर्टल के जरिए स्कूल से संपर्क साध सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)