CBSE Term 2 Date Sheet 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, (CBSE) 10वीं व 12वीं क्लास की टर्म 2 बोर्ड परीक्षा 2022 मार्च-अप्रैल में आयोजित कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई टर्म 2 परीक्षाओं की तैयारी में लगा हुआ है, कक्षा 10वीं व 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू कर सकता हैं.
वहीं सीबीएसई टर्म1 रिजल्ट का इंतजार कर रहें छात्रों का रिजल्ट फरवरी माह के पहले सप्ताह तक जारी किया जा सकता हैं. इसी के आसपास सीबीएसई टर्म 2 के लिए डेट शीट भी जारी कर सकती है.
सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. इसके अलावा छात्र अपना रिजल्ट डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर भी देख पाएंगे.
CBSE 10, 12 Term 1 Results 2021-22: ऐसे करें चेक
सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
'सीबीएसई 10वीं टर्म 1 रिजल्ट 2022' या 'सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022' लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें, और सबमिट पर क्लिक करें
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएंगा.
इसके अलावा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड टर्म 1 रिजल्ट 2022 डिजिलॉकर डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर भी जारी करेगा.
दो टर्म में बोर्ड परीक्षा
CBSE सत्र 2021-22 बोर्ड परीक्षा दो टर्म में आयोजित कर रहा है. पहले टर्म की परीक्षा आयोजित हो चुकी है, वहीं दूसरे टर्म की परीक्षा का आयोजन मार्च-अप्रैल के महीने में किया जाना है. दोनों टर्म में प्राप्त अंकों के आधार पर कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)