UP Board 2023 Class 10th, 12th Scrutiny Results: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक मंडल (UPMSP) ने आज 6 जुलाई को कक्षा 10वीं और 12वीं की स्क्रूटनी परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए जिन छात्रों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.
UP Board Scrutiny Results: ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
रिजल्ट सामने होगा.
रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के कुल 24,557 स्टूडेंट्स ने अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था. जिनमें सबसे अधिक संख्या प्रयागराज (8579) की है. वहीं, इसके बाद वाराणसी (5418), मेरठ (5294), गोरखपुर (2779) और बरेली (2487) की है.
स्क्रूटनी प्रक्रिया 26 अप्रैल से 19 मई, 2023 तक आयोजित की गई थी. स्क्रूटनी की परीक्षा में जो छात्र फेल होंगे उन्हें फेल ही माना जाएगा. 10वीं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 89.78 प्रतिशत रहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)