ADVERTISEMENTREMOVE AD

NEET UG Counselling 2022: छत्तीसगढ़ नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

NEET UG Counselling 2022: के लिए 25 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

DME Chhattisgarh NEET UG Counselling 2022: डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन, छत्तीसगढ़ ने एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सों के लिए राज्य की नीट यूजी काउंसिलिंग 2022 (NEET UG Counselling) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार राज्य के मेडिकल कॉलेजों में अपनी सीट पक्की करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं वें आधिकारिक वेबसाइट cgdme.co.in के माध्यम से 25 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ में नीट यूजी 2022 काउंसिलिंग के लिए आवेदन शुल्क अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपए निर्धारित किया गया हैं, वहीं ओबीसी, एसटी व एसटी अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए निर्धारित किया गया हैं. इसके अलावा एनआरआई अभ्यर्थियों को 10000 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में जमा कराने होंगे.

Chhattisgarh NEET UG Counselling 2022: ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले डायरेक्टोरेट के ऑफिस cgdme.in/cgdme.co.in पर जाएं.

  • होम पर दिख रहे लिंक 'NEET UG MBBS/BDS application form 2022' पर क्लिक करें.

  • अब आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें छत्तीसगढ़ नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं.

  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जरूरी कॉलमों को भरें.

  • आवश्क दस्तावेज अपलोड करें.

  • रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराएं.

  • भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रख लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CG NEET UG Counselling: महत्वपूर्ण बातें

नीट यूजी क्वालीफाई कर चुके उम्मीदवारों को एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग हेतु पंजीकरण करते समय, नीट परीक्षा आवेदन संख्या, नीट परीक्षा के रोल नंबर, नीट परीक्षा का स्कोर, अपनी जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, लिंग, पाठ्यक्रम का नाम और संबंधित राज्य का अधिवास यानी मूल निवास प्रमाण-पत्र आदि का विवरण दर्ज करना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- cgdme.co.in चेक कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×