CHSE Odisha 12th Arts Result 2022: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा ने कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम (Odisha Class 12 Arts Stream) का रिजल्ट जारी कर दिया हैं. जो छात्र इस साल की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थें वे अपना रिजल्ट orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर चेक कर सकते है. सीएचएसई ने 12वीं की परीक्षाएं 28 अप्रैल से 31 मई तक आयोजित की थी.
इस साल ओडिशा बोर्ड 12वीं कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल स्ट्रीम में कुल 3,21,508 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें विज्ञान और कॉमर्स स्ट्रीम में छात्रों की संख्या 78,077 और 24,136 है और बाकी कला स्ट्रीम के लिए थे. आर्ट्स स्ट्रीम के परिणाम के साथ-साथ व्यावसायिक पाठ्यक्रम का परिणाम भी जारी कियें जाएंगें. छात्र नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करते हुए अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.
Odisha CHSE 12th result 2022: कैसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर ओडिशा CHSE रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
अब मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेकर रख लें.
CHSE Odisha Arts रिजल्ट डिजीलॉकर पर भी देखें
ओडिशा कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट डिजीलॉकर पर भी जारी किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक साइट digilocker.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है.
जो छात्र इस परीक्षा में पास नहीं हो पाएं हैं उनके लिए बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित करेगा, जिसाक शेड्यूल बोर्ड द्वारा जल्द जारी किया जाएगा.
CHSE Result: ग्रेडिंग सिस्टम चेक करें
100-90 - A1
89-80 - A2
79-70 - B1
69-60 - B2
59-50 - C
49-40 - D
39-33 - E
Below - 33 F
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)