सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) आज हेड कॉन्स्टेबल की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपना CISF HC 2019 admit card ऑफिशियल वेबसाइट cisf.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. सीआईएसएफ कुल 429 हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती कर रहा है. इसमें 328 पुरुष, 37 महिलाओं और LDCE के 64 पद शामिल हैं.
उम्मीदवार का चयन तीन चरणों में होगा. इसमें हाइट बार टेस्ट (HBT), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट (टाइपराइंटिंग) और मेडिकल परीक्षा शामिल है. सभी चरण में पास होने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट में शामिल होने वाले सफल उम्मीदवारों को आखिर में मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
CISF HC 2019 Admit Card: इस तरह करें डाउनलोड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cisf.gov.in या cisfrectt.in पर जाएं.
- होम पेज पर CISF HC 2019 Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
- अब एक नया पेज खुल जाएगा, जहां आपको रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
- सभी जरूरी जानकारी के भरने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें.
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकलवा लें.
CISF Admit Card से जुड़ी जानकारी
- सभी आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट याद से निकलवा लें, क्योंकि इसके बिना उन्हें परीक्षा केंद्र में जाने नहीं दिया जाएगा.
- एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का नाम, समय जैसी कई जरूरी जानकारी दी गई होगी.
- इसके अलावा आप परीक्षा केंद्र पर क्या ले जा सकते हैं क्या नहीं, इन सब के बारे में भी एडमिट कार्ड में बताया गया होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)