ADVERTISEMENTREMOVE AD

Coronavirus का खौफ, छात्र परीक्षा हॉल में भी पहन सकते हैं मास्क

कोरोना वायरस से पहले दिल्ली हिंसा को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 7 मार्च तक परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी है. देशभर में फैले कोरोनावायरस के मद्देनजर बोर्ड ने छात्रों को एग्जाम हॉल में मास्क और सैनेटाइजर ले जाने की अनुमति दी है. बोर्ड ने संबंध में एक आधिकारिक सूचना जारी की है. बोर्ड के मुताबिक, कोरोना वायरस को लेकर बढ़ते खौफ के कारण अभिभावक परेशान हैं. वह लगातार सीबीएसई से बोर्ड परीक्षा में केयर बरतने की छूट मांग रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने इस संबंध में सूचना जारी की है. बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 'परीक्षा केंद्र में छात्र फेस मास्क और सैनिटाइजर ले जा सकते हैं.' सीबीएसई ने इसके साथ सभी परीक्षा केंद्रों व मान्यता प्राप्त स्कूलों को कोरोनावायरस के मद्देनजर ज्यादा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अभिभावकों को भी सर्तक रहने की सलाह दी है. आपको बता दें कि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई हैं जो अभी चल रही हैं.

कोरोना वायरस से पहले दिल्ली हिंसा को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 7 मार्च तक परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं.
Coronavirus: सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया लेटर.
(फोटो- सीबीएसई बोर्ड वेबसाइट)
0

CBSE Board Exam 2020

इस साल कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 30 लाख छात्र परीक्षा दे रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी 2020 से शुरू होकर 20 मार्च 2020 तक चलेंगे. वहीं कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 30 मार्च 2020 को खत्म होंगी. कोरोनावायरस से पहले दिल्ली हिंसा को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 7 मार्च तक परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं. इसी बीच कोरोनावायरस की खबर आ गई, जिसके स्कूलों को सर्तकता बरतने की सलाह दी गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×