ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमजोर इंटरनेट,लैपटॉप की कमी...कैसे पढ़ाई करेंगे डीयू के छात्र

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों का कहना है कि अगर ऑनलाइन एग्जाम होता है तो उन्हें काफी मुश्किल होगी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली से करीब 2,000 किलोमीटर दूर, रायशा एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की काफी कोशिश कर रही हैं, लेकिन सफलता मिल नहीं रही. दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) नॉर्थ कैंपस में हिंदू कॉलेज में इतिहास की सेकेंड ईयर की स्टूडेंट रायाशा इस परेशानी से गुजरने वाली अकेली शख्स नहीं हैं. उनके जैसे कई स्टूडेंट्स हैं, जिन्हें अब यूनिवर्सिटी के सेमेस्टर एग्जामिनेशन फॉर्म ऑनलाइन भरने में मुश्किल हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन 15 मई तक हर हाल में भरे जाने वाले इस फॉर्म के अलावा भी कई चीजें हैं, जिन्होंने स्टूडेंट्स को परेशान कर दिया है.

कई लोग अब डरते हैं कि धीरे चलने वाला इंटरनेट, लैपटॉप की कमी और यूनिवर्सिटी का कमजोर सर्वर, उन्हें ऑनलाइन परीक्षा में बैठने से रोक सकता है. क्या यूनिवर्सिटी को इंटरनेट पर सेमेस्टर एग्जाम आयोजित करने का फैसला लेना चाहिए?

DU ने हालांकि अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है कि ये सेमेस्टर एग्जाम कब और कैसे होंगे, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि यूनिवर्सिटी सेमेस्टर एग्जाम को ऑनलाइन कराने के ऑप्शन तलाश रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एग्जाम मई और जून महीने के बीच में होंगे, लेकिन अभी तक कोई ऑफिशियल डेट का ऐलान नहीं किया गया है.

“मैं कल से फॉर्म भरने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन हो नहीं पाया. अगर एग्जाम ऑनलाइन होता है, और यही हालत रही, तो हम उन्हें कैसे करेंगे?”
रायशा, DU में सेकेंड ईयर की स्टूडेंट

रायशा अपना इकलौता लैपटॉप दिल्ली में ही छोड़ आई हैं. ऐसे में वो और परेशान हैं कि अगर DU ऑनलाइन एग्जान कराता है, तो उन्हें कौन लैपटॉप देगा.

पानीपत से भागलपुर तक, नहीं भर पा रहे फॉर्म

हरियाणा के पानीपत के पास एक गांव में रहने वालीं स्वीटी ने पिछले 24 घंटे में मोबाइल पर छह बार फॉर्म भरने की कोशिश की. हर बार जब वो सबमिट का बटन दबातीं, तो "फॉर्म वापस से ब्लैंक हो जाता और दोबारा से डीटेल भरनी पड़ जाती."

DU के लक्ष्मीबाई कॉलेज की स्टूडेंट, स्वीटी के पास घर पर लैपटॉप नहीं है, ऐसे में वो ऑनलाइन क्लास के लिए वो अपने फोन पर ही निर्भर हैं. ऐसे में, ऑनलाइन एग्जाम की खबरों को सुनकर, वो भी कमजोर इंटरनेट कनेक्टिविटी को लेकर परेशान हैं.

“अगर एग्जाम ऑनलाइन होते हैं, तो इससे काफी परेशानी होगी. यहां नेटवर्क ज्यादा अच्छा नहीं है और अक्सर काम करना बंद हो जाता है. मेरे पास घर पर लैपटॉप नहीं है और इन हालातों में खरीदना अफोर्ड नहीं कर सकती. मैं फोन पर ऑनलाइन एग्जाम कैसे लिखूंगी, वो भी इस इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ?”
स्वीटी, स्टूडेंट, DU

DU में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट, शाजिया (बदला हुआ नाम) बिहार के भागलपुर में अपने घर लौट गई हैं. उनका कहना है कि वो ऑनलाइन क्लास भी अटेंड नहीं कर पा रही हैं, ऑनलाइन फॉर्म भरना तो दूर की बात है. उन्होंने कहा, "इंटरनेट कनेक्टिविटी इतनी खराब है कि फॉर्म का पेज खुल ही नहीं रहा है. यहां तक की ऑनलाइन क्लास भी बीच में चलना बंद हो जाती हैं." शाजिया के पास लैपटॉप नहीं हैं, वो सिर्फ स्मार्टफोन से काम चला रही हैं.

ये पूछे जाने पर कि क्या होगा अगर यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन एग्जाम कराने का फैसला किया, तो शाजिया ने कहा, "अगर मैं लैपटॉप का इंतजाम कर भी लेती हूं, तो भी मैं इतनी जल्दी टाइप नहीं कर पाउंगी. मेरा भविष्य खतरे में पड़ जाएगा और मुझे फर्स्ट और सेकेंड ईयर, दोनों का अकैडमिक बोझ उठाना पड़ेगा."

शाजिया के लिए सबसे बड़ा डर कोरोना वायरस नहीं है.

“अगर मैं पढ़ नहीं पाई, तो शायद मुझे घर पर रहना पड़ जाए... और शादी हो जाए. कोरोना वायरस से ज्यादा दबाव मेरे पर इसका है.”
शाजिया, स्टूडेंट, DU
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में भी ऑनलाइन एग्जाम को लेकर परेशान स्टूडेंट्स

ऑनलाइन एग्जाम को लेकर परेशान सिर्फ दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले स्टूडेंट्स नहीं हैं. उत्तर दिल्ली में रहने वाली संध्या भी अभी तक फॉर्म नहीं भर पाई हैं और इसके लिए अपने बैचमेट्स पर निर्भर हैं. उनके पास लैपटॉप नहीं है, और ऑनलाइन क्लास के लिए पिता के स्मार्टफोन पर निर्भर हैं.

“मैं हिंदी मीडियम की स्टूडेंट हूं और कंप्यूटर पर हिंदी कीबोर्ड के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. मैं ऑनलाइन एग्जाम में कैसे लिखूंगी? इसमें मेरी क्या गलती है?”
संध्या, स्टूडेंट, DU

जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका परिवार एक नया लैपटॉप खरीद सकता है, तो संध्या ने कहा, “अगर हमारे पास पैसा होता, तो क्या मैं पहले स्मार्टफोन नहीं खरीदती? मैं कीपैड फोन को क्यों इस्तेमाल करूंगी?" बाकी स्टूडेंट्स की तरह, संध्या को नहीं मालूम की अगर यूनिवर्सिटी ऑनलाइन एग्जाम लेती है, तो वो कैसे मैनेज करेंगी.

(DU एडमिशन के डीन से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. उनका जवाब आने पर इस कॉपी को अपडेट किया जाएगा.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×