CSIR UGC NET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जून सत्र के लिए ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 (CSIR-UGC NET 2022) एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. जिन छात्रों ने CSIR NET 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वें ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in से एग्जाम सिटी स्लिप (Joint CSIR UGC NET 2022 Exam City Slip) डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी.
एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 के लिए एडमिट कार्ड (Joint CSIR UGC NET 2022 admit card) कल 13 सितंबर 2022 को जारी किये जाएंगें. वहीं इस परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर 2022 से 18 सितंबर 2022 तक किया जाएगा.
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 परीक्षा का आयोजन दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, वहीं दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक की होगी. इस परीक्षा के तीन भाग होंगे - सेक्शन ए, बी और सी. तीनों भागों में वस्तुनिष्ठ प्रकार और बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे.
CSIR UGC NET 2022 Exam City Intimation Slip: ऐसे डाउनलोड करें
सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर "Download Joint CSIR UGC NET 2022 Exam Intimation Slip" पर क्लिक करें.
अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
अब एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप को डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर रख लें.
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा शेड्यूल या परीक्षा को लेकर किसी भी तरह की जानकारी के लिए छात्र एनटीए से संपर्क कर सकते हैं. एनटीए ने इसके लिए ई-मेल csirnet@nta.ac.in और फोन नंबर 011-40759000 और 011-69227700 जारी किया हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)