ADVERTISEMENTREMOVE AD

CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी के लिए आज रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन, ऐसे करें अप्लाई

CUET 2023: छात्र किसी भी अन्‍य जानकारी के लिए https://cuet.samarth.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

CUET 2023 Registration Ends Today: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (CUET UG 2023) के लिए आवेदन करने का आज 11 अप्रैल 2023 आखिरी दिन है. इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से 9 अप्रैल 2023 को पंजीकरण की विंडो को दोबारा से खोला गया था. जो उम्मीदवार सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूजीसी के चेयरमैन प्रो. एम जगदीश कुमार ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की. उन्होंने ट्वीट किया, 'कई छात्रों के अनुरोध के बाद, हमने रविवार, सोमवार और मंगलवार को सीयूईटी-यूजी के लिए आवेदन पोर्टल को फिर से खोलने का फैसला किया है. आवेदन पोर्टल मंगलवार (11 अप्रैल 2023) को रात 11.59 बजे बंद हो जाएगा. छात्र किसी भी अन्‍य जानकारी के लिए https://cuet.samarth.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.

CUET 2023: ऐसे दर्ज करें अपना आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

  • अब होमपेज पर CUET UG 2023 के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब एक नया पेज खुलेगा उस पर रजिस्ट्रेशन डिटेल डालें और लॉगइन करें.

  • एकाउंट में लॉगइन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सब्मिट पर क्लिक करें.

  • इसके बाद एप्लीकेशन की एक कॉपी अपने पास रख लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आवेदन शुल्क

सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों को 700 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और थर्ड जेंडर उम्मीदवारों को 650 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा.

भारत के बाहर केंद्रों के लिए आवेदन शुल्क 3,750 रुपये है. सीयूईटी 2023 के दूसरे संस्करण में पिछले वर्ष की तुलना में पंजीकरण में 41 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. पिछले वर्ष 90 विश्वविद्यालयों की तुलना में इस वर्ष यूजी प्रवेश के लिए 242 विश्वविद्यालयों ने सीयूईटी 2023 का विकल्प चुना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CUET UG 2023 परीक्षा 21 मई से 31 मई, 2023 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा की एग्‍जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाएंगे. उम्‍मीदवार यह ध्‍यान रखें कि CUET UG आवेदन का यह आखिरी मौका है और इसके बाद अप्‍लाई करने का अवसर नहीं दिया जाएगा. किसी भी प्रकार का अन्य अपडेट जानने के लिए उम्मीदवार CUET की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×