ADVERTISEMENTREMOVE AD

FAQ: दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करें? 

नर्सरी के एडमिशन 18 फरवरी से शुरू हो रहे हैं और ये मार्च के आखिर तक चलेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू हो जाएगी और प्रक्रिया को मार्च के आखिर तक पूरा कर लिया जाएगा. कब जारी होगी मेरिट लिस्ट और अहम तारीखें क्या हैं?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे शुरू होगी प्रक्रिया?

निजी स्कूलों को 17 फरवरी तक एडमिशन का क्राइटेरिया और पॉइंट सिस्टम वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. एडमिशन के लिए 18 फरवरी से फॉर्म मिलने शुरू हो जाएंगे.

0
स्कूल 25 रुपए से ज़्यादा रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ले सकते. इसके अलावा प्रॉस्पेक्टस खरीदना भी जरूरी नहीं है.

ध्यान रखने वाली बात ये है कि एडमिशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 4 मार्च है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है फॉर्म जमा करने के बाद की प्रक्रिया?

फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख यानी 4 मार्च के 5 दिन बाद स्कूलों को उन बच्चों की डिटेल वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी, जिन्होंने ओपन कैटेगरी के तहत आवेदन किया है.

इसके बाद स्कूलों को 15 मार्च तक पॉइंट सिस्टम के आधार पर ओपन कैटेगरी के तहत हर एक बच्चे को दिए गए मार्क्स वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कब जारी होगी पहली लिस्ट?

दिल्ली सरकार के बताए गए शेड्यूल के मुताबिक, स्कूलों को ओपन कैटेगरी के तहत सेलेक्ट किए गए बच्चों की लिस्ट 20 मार्च को जारी करनी होगी. इस लिस्ट में उन बच्चों का भी नाम होगा जो पॉइंट सिस्टम के हिसाब से वेटिंग लिस्ट में होंगे.

इसके अलावा, अभिभावकों को अगर इस लिस्ट से जुड़े कोई सवाल पूछने हैं तो वो 22 और 23 मार्च तक अपने सवाल लिखित, मौखिक या ईमेल करके पूछ सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कब आएगी दूसरी लिस्ट?

दूसरी लिस्ट 25 मार्च को आ जाएगी. इसके बाद 26 मार्च को अभिभावकों के सवालों के जवाब भी दिए जाएंगे.

अगर दूसरी लिस्ट आने के बाद भी सीटें खाली बचती हैं, तो 26 मार्च को ही एक और लिस्ट जारी की जाएगी. एडमिशन की प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी करा ली जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है उम्र सीमा?

  • प्री-स्कूल (नर्सरी) : 31 मार्च 2021 को 3 से 4 साल के बीच की उम्र होनी चाहिए.
  • प्री-प्राइमरी (केजी): 31 मार्च 2021 को 4 से 5 साल के बीच उम्र होनी चाहिए.
  • क्लास 1: 31 मार्च 2021 को 5 से 6 साल की बीच उम्र होनी चाहिए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐड्रेस प्रूफ के लिए कौन से डॉक्युमेंट होंगे जरूरी?

  • बच्चे के अभिभावक का राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड
  • बच्चे या बच्चे के अभिभावक का निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल या MTNL का बिल, टेलीफोन या वाटर बिल
  • अभिभावक का पासपोर्ट
  • अभिभावक या माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×