ADVERTISEMENTREMOVE AD

DU: अंडर-ग्रेजुएट के लिए 1.44 लाख छात्रों ने कराया रजिस्‍ट्रेशन 

20 जून 2020 से डीयू यूजी, पीजी समेत अन्य कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस साल के लिए एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. 20 जून 2020 से डीयू यूजी, पीजी समेत अन्य कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए यूनिवर्सिटी के एडमीशन पोर्टल में अब तक 1.44 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्‍ट्र्रेशन कराया है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बुधवार रात 8:30 बजे तक 1,44,249 रजिस्‍ट्र्रेशन हुए हैं. जबकि इनमें से 47,921 छात्रों ने रजिस्‍ट्रेशन फीस जमा की है.

इसी तरह पोस्‍ट-ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए अब तक 48,041 रजिस्‍ट्रेशन हुए हैं. जिनमें से 17,713 छात्रों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया है. एमफिल/पीएचडी के इच्‍छुक 6,189 छात्र रजिस्‍ट्रेशन करा चुके हैं.

0

DU Admission 2020: ऐसे करें आवेदन

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, पीएचडी के विकल्प को चुनें.
  • एक नया पेज खुलने पर अपनी डिटेल्स भरें.
  • अब फॉर्म भरकर सबमिट बटन दबाए.
  • सबमिशन प्रिंट को डाउनलोड कर लें.
  • आप चाहे तो हार्ड कॉपी भी अपने पास रख सकते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें इस साल कोरोना वायरस के कारण एडमीशन प्रक्रिया देर से शुरू हुई है. एडमीशन पोर्टल के माध्‍यम से रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 20 जून से शुरू हुई और 4 जुलाई तक लोग फार्म भर सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने कट-ऑफ डेट निकालने की अभी कोई संभावित तारीख घोषित नहीं की है क्‍योंकि महामारी के कारण अभी कई बोर्ड के रिजल्‍ट नहीं आए हैं.

दाखिला प्रक्रिया को लेकर छात्रों के सवालों के जवाब देने के लिए विश्वविद्यालय ने मंगलवार को एक वेबिनार आयोजित किया था. कई छात्रों ने काउंसलर से उनके बोर्ड परिणामों में देरी के बारे में पूछा, जिसको लेकर छात्रों को आश्वासन दिया गया कि परिणाम घोषित होने के बाद ही प्रवेश शुरू होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×