ADVERTISEMENTREMOVE AD

DU Admissions 2019: आवेदन 15 अप्रैल से शुरू, पढ़ें ये जरूरी बातें 

Delhi University Admissions 2019: इस बार जल्दी शुरू हो रहे हैं आवेदन, यहां जान लें इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) अप्रैल से अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एमफिल और पीएचडी सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार, DU पिछले साल के मुकाबले इस साल एक महीने पहले ही एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर रही है.

15 अप्रैल से आप दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन कर सकते हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एमफिल और पीएचडी कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया 7 मई को समाप्त कर दी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जो स्टूडेंट प्रवेश के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें विश्वविद्यालय की टाइमलाइन के साथ खुद को अपडेट रखना होगा.

DU Admission 2019 में प्रवेश पाने के लिए आपको ये जरूरी बातें पता होनी चाहिए

  • DU में आवेदन की प्रक्रिया 7 मई को समाप्त हो जाएगी.
  • उम्मीदवारों को एडमिशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 20 मई से दो हफ्ते का समय दिया जाएगा.
  • डीयू अपने सभी कॉलेजों में स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा-करिकुलर कोटा के तहत पांच सीटें रिजर्व रखता है.
  • डीयू में एडमिशन के लिए ईसीए (एक्स्ट्रा को-करिकुलर एक्टिविटीज) और स्पोर्ट्स फिटनेस ट्रायल 20 मई से शुरू होगा. इस ऑप्शन के माध्यम से एडमिशन, कट ऑफ जारी होने से पहले शुरू हो जाएगा.
  • रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार अगर कोई स्टूडेंट अपनी स्ट्रीम बदलता है, तो उसके सिर्फ दो फीसदी अंक ही काटे जाएंगे. वहीं पहले ऐसा करने पर विद्यार्थियों के पांच फीसदी अंक काटे जाते थे.
  • इसके अलावा, DU स्टूडेंट्स का डायरेक्ट डाटाबेस इस्तेमाल करने के लिए सीबीएसई से संपर्क कर रहा है, जिससे स्टूडेंट्स को एडमिशन के समय ये सब देने की जरूरत न पड़े.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×