दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ 2019 के नतीजे घोषित हो गए हैं. सेंट्रल पैनल की 4 सीटों में से 3 सीट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जीत हासिल की है. वहीं सचिव पद पर एनएसयूआई ने जीत दर्ज की है. एक बार फिर से डूसू चुनावों में एबीवीपी ने बड़ी जीत दर्ज की है.
डूसू के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सह सचिव के पद के लिए मैदान में 12 मुख्य कैंडिडेट थे. हर बार की तरह इस बार भी एबीवीपी, एनएसयूआई और आईसा के बीच लड़ाई थी. हालांकी सेंट्र्ल पैनल की सभी पदों पर सीधी टक्कर NSUI और ABVP के बीच ही थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
'डूसू की जीत राष्ट्रवाद के अटूट संकल्प को दर्शाती है'- अमित शाह
किस पद पर किसे मिले कितने वोट?
अध्यक्ष
- ABVP- 29,685 (जीत)
- NSUI- 10,646
- AISA- 5,886
- NOTA-5,886
उपाध्यक्ष
- ABVP-19,858 (जीत)
- NSUI-11,284
- AISA-8,217
- NOTA-7,879
सचिव
- ABVP- 18,881
- NSUI- 20,934 (जीत)
- AISA- 6,507
- NOTA- 6,804
सह सचिव
- ABVP-17,234 (जीत)
- NSUI-14,320
- AISA-10,876
- NOTA-7,695
ABVP को 3 और NSUI को 1 पद पर मिली जीत
आरएसएस की छात्र इकाई एबीवीपी ने डूसू चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सह सचिव की सीट पर जीत दर्ज की है. इसके साथ ही एनएसयूआई ने सचिव पद पर जीत दर्ज की है.
अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के अक्षित दहिया ने एनएसयूआई की चेतना त्यागी को 19 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर जीत दर्ज की है.
उपाध्यक्ष और सह सचिव की सीट पर एबीवीपी के प्रदीप तंवर और शिवांगी खारवाल ने क्रमश: 8,574 और 2,914 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.
वहीं एनएसय़ूआई के खाते में सचिव की सीट आई है, जिसपर आशीष लांबा ने एबीवीपी के कैंडिडेट को 2,053 वोट से हराया.
DUSU 2019-20 चुनाव के नतीजे घोषित
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सेंट्रल पैनल की तीन पदों(अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सह सचिव) पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई ने सचिव के पद पर जीत हासिल की है.