ADVERTISEMENTREMOVE AD

DU Exam : दिल्ली यूनीवर्सिटी ने जारी किये ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 

दिल्ली विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. वे सभी छात्र जिन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय के मई जून के सेमेस्टर इग्जाम में भाग लेना है वे दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफीशियल वेबसाइट - du.ac.in - पर जाकर इस फॉर्म को भर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें परीक्षा की तारीखों का ऐलान होने के बाद वही छात्र सेमेस्टर इग्जाम में शामिल हो पाएंगे जिन्होंने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा होगा. सभी छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद एक प्रिंट आउट लेना होगा जिसे कॉलेज खुलने पर जमा करना होगा.

छात्रों के लिए ध्यान देने वाली बता ये है कि विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए मई-जून 2020 में प्रस्तावित सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा रेग्युलर और एक्स-स्टूडेंट्स दोनो के लिए ही शुरु की गयी है.

0

फॉर्म भरने की प्रक्रिया

दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफीशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर स्टूडेंट DU May-June Exam Form 2020 के लिंक पर क्लिक करें.

जिसके बाद एक नई विंडों खुलेगी नई विंडो पर अपने कॉलेज का नाम सेलेक्ट करें, अपना रोल नंबर, नाम और जन्मतिथि डालकर अकाउंट में लॉगइन करें.

फिर एक नई विंडो खुल जाएगी. इग्ज़ामिनेशन फॉर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. दी गई जानकारी को भरें और सब्मिट करें.

सब्मिट हो जाने के बाद इग्जामिनेशन फॉर्म को प्रिंट करने का ऑप्शन दिखेगा. इसका प्रिंट आउट ले लें. अगर प्रिंटर उपलब्ध नहीं है तो इसे पीडीएफ फॉर्म में सेव कर लें ताकि बाद में इसका प्रिंट आउट लिया जा सके.

हालांकि, अभी परीक्षा की तिथियां घोषित नहीं की गई हैं लेकिन कई कॉलेज लंबित पड़े इंटरनल असेसमेंट के लिए ऑनलाइन परीक्षा लेने लगे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×