ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीयू में आज से शुरू होंगे पोस्ट ग्रेजुएशन के दाखिले, जानें डिटेल 

DU PG Admissions 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय इस वर्ष दिसंबर से पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू कर सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

DU PG Admissions 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए पहली मेरिट लिस्ट आज जारी की जाएगी. एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र 18 से 20 नवंबर तक पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर अपने पसंदीदा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा, "एंट्रेंस बेस्ड पीजी पाठ्यक्रमों के लिए पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्र 23 नवंबर तक एडमिशन फीस भर कर दाखिला ले सकते हैं. दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय इस वर्ष दिसंबर से पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू कर सकता है."

0

DU Admissions 2020: महत्वपूर्ण तारीख

  • पहली मेरिट सूची के तहत प्रवेश प्रक्रिया- 18 से 20 नवंबर.
  • पहली मेरिट के तहत फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 23 नवंबर 2020.
  • दूसरी मेरिट सूची प्रवेश प्रक्रिया- 25 से 27 नवंबर 2020 तक.
  • तीसरी मेरिट सूची- 2 से 4 दिसंबर 2020 के तहत प्रवेश प्रक्रिया.
  • फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 7 दिसंबर 2020.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा आधारित 61 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के क्वेश्चन-पेपर और प्रोविजिनल 'आंसर की' जारी कर चुका है. इसके साथ ही, एजेंसी ने जारी की गयी प्रोविजिनल आंसर की को लेकर आपत्तियां, यदि कोई हों तो, भी आमंत्रित की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा, "दिल्ली विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र 25 नवंबर से 27 नवंबर तक दूसरी मेरिट लिस्ट के अनुसार एडमिशन ले सकते हैं. यह छात्र 30 नवंबर तक एडमिशन की फीस का भुगतान कर सकते हैं."

इसके अलावा विश्वविद्यालय ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा कि पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट 2 दिसंबर को जारी की जाएगी. इस मेरिट लिस्ट के एडमिशन 4 दिसंबर तक चलेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×