ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE के 'DADS' पोर्टल पर मिलेगी डुप्लीकेट मार्कशीट,ऐसे करें अप्लाई

CBSE: 2017 या इसके बाद हुई CBSE की परीक्षा के लिए डिजिटल सर्टिफिकेट डिजिलॉकर से मिल सकता है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

CBSE launches online system: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने डुप्लीकेट एकेडमिक डॉक्यूमेंट सिस्टम ( DADS) नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल के माध्यम से छात्र अपनी डुप्लीकेट मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट जैसे एकेडेमिक डॉक्यूमेंट्स बिना दफ्तरों के चक्कर काटे घर बैठे हासिल कर सकेंगे. अगर किसी स्टूडेंट की मार्कशीट खो गई है या फट गई हो तो वह इस पोर्टल की मदद से मार्कशीट और दूसरे एकेडेमिक डॉक्यूमेंट की डुप्लीकेट कॉपी हासिल कर सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें इससे पहले छात्रों को सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय जाना पड़ता था, जहां फॉर्म भरकर व बैंक में शुल्क जमा कर आवेदन करना होता था, या वैकल्पिक रूप से डाक द्वारा फॉर्म और बैंक ड्राफ्ट भेजते थे. लेकिन अब कोविड -19 के इस दौर में छात्र अपने घरों के रहकर यह सब कर सकते हैं.

DADS पोर्टल पर एकेडेमिक डॉक्यूमेंट के लिए ऐसे अप्लाई करें

  • सबसे पहले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर लॉग इन करना होगा.

  • अब इस https://cbseit.in/cbse/web/dads/home.aspx लिंक पर आवेदन करना होगा.

  • आवेदन के बाद क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन प्राप्त होने पर, शैक्षणिक दस्तावेजों को प्रिंट करेंगे और उन्हें स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजेंगे.

  • छात्रों को एक ट्रैकिंग सिस्टम आवेदन के समय भेजी गई डिटेल पर पर उपलब्ध कराया जाएगा.

  • यह पोर्टल छात्रों को डिजिटल कॉपी के साथ-साथ अकादमिक दस्तावेज की एक प्रिंटेड कॉपी चुनने का विकल्प देगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें 2017 या इसके बाद हुई CBSE की परीक्षा के लिए डिजिटल सर्टिफिकेट डिजिलॉकर से मिल सकता है. वे इस ऐप में लॉग-इन कर सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं. जिन स्टूडेंट्स ने 2016 या उससे पहले परीक्षा दी है वे इस पोर्टल से अप्लाई कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×