अगर आप सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो पहले आपका यह जानना जरूरी है कि आप किन विभागों में नौकरी पा सकते हैं. आप बैंक, पुलिस और भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि प्राइवेट जॉब की तुलना में सरकारी नौकरी पाना आसान होता है, तो ऐसा कतई नहीं है.
सरकारी नौकरी करने के लिए भी कई परीक्षाएं देनी होती हैं, जो कि काफी घुमावदार और फंसाने वाली होती हैं. परीक्षाओं को पास करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है, अगर आप मेहनत के साथ पढ़ाई करेंगे, तो यकीनन आप सरकारी नौकरी की परीक्षा को आसानी से पास कर लेंगे. जानिए सरकारी नौकरी पाने के लिए कैसे करें तैयारी और किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है.
परीक्षा से जुड़ी हर चीज पर फोकस रखें
किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उससे जुड़े विषयों पर फोकस करना जरूरी होता है. अगर आप बैंकिंग, पुलिस या फिर भारतीय रेलवे में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इन विभागों के विषयों को अच्छी तरह से समझना होगा. छोटी-छोटी चीजें भी परीक्षा को पास करने में मदद करती हैं. आप एक स्टडी टेबल बना लीजिए और उसी के हिसाब से हर रोज तैयारी करें.
अपना लक्ष्य चुनें
सरकारी नौकरी पाने के लिए सबसे पहले आपको अपने लक्ष्य को चुनना चाहिए. आपको किस क्षेत्र में सबसे ज्यादा रूचि है, उसी हिसाब से अपनी तैयारी करें. अगर आप अपने लक्ष्य को चुनते हैं, तो आपको सरकारी नौकरी पाने में आसानी होगी.
एग्जाम में आने वालों सवालों का रखें ध्यान
मान लीजिए कि आप सरकारी नौकरी पाने के लिए बैंक की नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में आपको परीक्षा में आने वाले सवालों के बारे में जानकारी होना जरूरी है. परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले परीक्षा का पैटर्न समझ लेना चाहिए, ताकि परीक्षा में आने वाले प्रश्नों की तैयारी की जा सके. इसके अलावा आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की भी मदद ले सकते हैं, अगर वह संबंधित विभाग में नौकरी कर रहा है.
कहां निकलते हैं आवेदन
सरकारी नौकरी ने लिए विभाग अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन निकालता है. ऐसे में आप यदि वैंकेंसी के बारे में जानकारी चाहते हैं तो अपनी रूचि के क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)