ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE टर्म 1 रिजल्ट को लेकर फेक नोटिस वायरल, बोर्ड की छात्रों को चेतावनी

बोर्ड ने छात्रों को चेतावनी दी है कि रिजल्ट को लेकर वायरल पब्लिक नोटिस फर्जी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

25 जनवरी को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों के परिणामों की जानकारी के साथ एक 'पब्लिक नोटिस' शेयर किया जा रहा था. हालांकि, बोर्ड ने छात्रों को चेतावनी दी है कि ये फर्जी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटिस में कहा गया है कि CBSE टर्म 1 की कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 25 जनवरी की दोपहर 2 बजे तक घोषित किए जाएंगे. इसमें आगे कहा कि उम्मीदवारों को उनके केंद्रों के माध्यम से यूजरनेम और पासवर्ड दिए जाएंगे.

CBSE ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वायरल नोटिस की फोटो को ट्वीट कर छात्रों को चेताया है कि ये फेक है.

बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट डेट को लेकर कोई पब्लिक नोटिस जारी नहीं किया है. इसे लेकर जल्द ही कोई घोषणा की जा सकती है.

बोर्ड को 15 जनवरी को रिजल्ट जारी करना था. कहा जा रहा है कि कोविड की तीसरी लहर और इसके कारण लगे प्रतिबंध के कारण इसमें देरी हुई है.

परीक्षा में बैठने वाले छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट - cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×