ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात के सभी विश्वविद्यालयों में फाइनल ईयर की परीक्षाएं स्थगित

इन परीक्षाओं के लिए नए तारीख एवं कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की आखिरी वर्ष की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. विभिन्न पाठ्यक्रमों के आखिरी वर्ष की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. इन परीक्षाओं के लिए नए तारीख एवं कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इससे पहले गुजरात सरकार ने विश्वविद्यालय और कॉलेजों के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को आयोजित कराने का फैसला लिया था, लेकिन कुछ घंटे बाद ही यह फैसला वापस ले लिया गया.

मंत्रिमंडल की बैठक में परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दी थी

मंत्रिमंडल की सुबह हुई बैठक में भाग लेने के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने घोषणा की थी कि सरकार ने राज्य संचालित विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करने की अनुमति देने का फैसला लिया था.

उन्होंने पत्रकारों से कहा था कि अधिकांश छात्र परीक्षा आयोजित करने के पक्ष में हैं क्योंकि वे आगे की पढ़ाई के लिए डिग्री चाहते हैं या नौकरी पाना चाहते हैं, हालांकि कुछ ऐसे कदम के खिलाफ हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाम को शिक्षा मंत्री की तरफ से खबर आई कि अब कोई परीक्षा आयोजित नहीं होगी. उन्होंने कहा, सुबह की गई मेरी घोषणा के बाद केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी राज्यों को एक पत्र भेजकर उनसे अगली सूचना तक सभी परीक्षाओं को टालने के लिए कहा है.

शिक्षा मंत्री ने कहा, हमने गुजरात में अंतिम वर्ष की परीक्षा नहीं कराने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के लिए नये कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जायेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×