ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल प्रदेश में अगस्त महीने में होंगे कॉलेज के एग्जाम 

राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थान 31 जुलाई तक बंद रहेंगे 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने कोरोना वायरस के चलते स्थगित की गईं बीए, बीएससी और बीकॉम की अंतिम वर्ष या छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं अगले महीने कराने का निर्णय लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की एक बैठक में यह फैसला किया गया. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि विश्वविद्यालयों से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षाएं आयोजित करने को कहा गया है.

0

भारद्वाज ने बताया कि बीए, बीएससी और बीकॉम की अंतिम वर्ष या छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 अगस्त के बाद होंगी तथा स्नातोकोत्तर की परीक्षाएं सितंबर में होंगी. उन्होंने कहा कि बीए, बीएससी और बीकॉम के प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं के बारे में बाद में निर्णय लिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए प्रवेश 13 से 25 जुलाई तक शुरू होगा. मंत्री ने कहा कि राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मैट्रिक (कक्षा 10) और प्लस टू (कक्षा 12) के परिणाम पहले ही घोषित कर दिए गए थे.

उन्होंने कहा कि छात्र या उनके अभिभावक इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भारद्वाज ने दोहराया कि राज्य के निजी स्कूल पिछले साल तय की गई ट्यूशन फीस अभिभावकों से ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि 31 जुलाई तक राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. उसके बाद ये खुलेंगे या नहीं, इसका निर्णय बाद में विचार करने के बाद लिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×