ADVERTISEMENTREMOVE AD

IIT Madras से शुरू हुआ पहला ऑनलाइन BSc डिग्री कोर्स 

इस ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम के जरिए हम छात्रों को जहां भी वो रहते हैं वहां पढ़ा सकेंगे. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना महामारी के दौर में आईआईटी मद्रास ने बीएससी (BSc) का ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम शुरू किया है. ये डिग्री प्रोगामिंग एंड डाटा साइंस में कराई जाएगी. ये पहली बार है जब आईआईटी मद्रास ऑनलाइन बीएससी डिग्री प्रोग्राम शुरू कर रहा है. आईआईटी ने कहा है कि इस ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम के जरिए हम छात्रों को जहां भी वो रहते हैं वहां पढ़ा सकेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जो छात्र अभी भी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं, वो भी इसमें एडमिशन ले सकते हैं. इसके अलावा जो छात्र ड्रॉप आउट हो या बेचलर डिग्री पूरी कर चुके हों वो इसमें अप्लाई कर सकते हैं. डिग्री के साथ ही डिप्लोमा इन प्रोग्रामिंग, डिप्लोमा इन डाटा साइंस भी किया जा सकता है. जो भी ये डिग्री या डिप्लोमा लेंगे वो आईआईटी मद्रास का हिस्सा माने जाएंगे.

0

एडमिशन प्रोसेस

एडमिशन पाने के लिए 4 हफ्ते का ऑनलाइन कोर्स और असाइनमेंट पूरे करने होंगे. जो छात्र वीकली असाइमेंट में पासिंग मार्क्स ला पाएंगे, उन्हें क्वालीफायर एग्जाम का मौका दिया जाएगा. जो छात्र क्वालिफायर एग्जाम में पासिंग मार्क्स लाएंगे, उन्हें ही फाउंडेशनल लेवल कोर्स में रजिस्ट्रेशन का मौका मिलेगा. फाउंडेशनल लेवल में 8 कोर्स होंगे. जबकि डिप्लोमा लेवल पर 6 प्रोग्रामिंग कोर्स और 6 डाटा साइंस कोर्स रहेंगे. जबकि डिग्री लेवल पर 11 कोर्स रखे गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईआईटी मद्रास के डारेक्टर प्रोफेसर भास्कर राममूर्ति ने कहा, आईआईटी मद्रास ग्रेजुएट्स के लिए एक पूरी तरह से ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू कर रहा है, जिसकी आजकल बहुत डिमांड है. ये प्रोग्रामिंग और डेटा विज्ञान के क्षेत्र में रोजगार के लिए फायदेमंद होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×